जाने क्यों दिल में एक ख्वाहिश जगी सी है,
एक हूक, एक कसक उठी सी है,
कुछ पाने की तमन्ना दिल में मचली सी है,
कुछ तराना गुनगुनाने की ललक उठी सी है,
जाने क्यों दिल में एक ख्वाहिश जगी सी है।
लोग कहते हैं- हर सपने को मंज़िल नहीं है,
हर इबादत में, हर दुआ में भगवान नही है,
ज़िंदगी में राहें तन्हा, डगर आसान नही है,
हर लहर को किनारा, सहारा नहीं है,
जाने क्यों फिर भी दिल में एक ख्वाहिश जगी सी है,
सीपों से मोती चुराने की चाहत मचली सी है।
ज़माने के लिए नहीं खुद के लिए जिया करना,
किनारों के लिए, सपनो के लिए लड़ा करना,
तूफान भी टल जाएगा,
मज़िल भी मिल जाएगी,
बस खुद पर यकीन रखना,
मौसमों के आगे ना झुका करना,
क्योंकि मौसम में छुपा एक मीठा एहसास है,
अंत के बाद ही एक मीठी शुरुआत है,
आज ना जाने उस शुरुआत के लिए मन मचला सा है,
एक सपना दिल में जगा सा है।
जाने क्यों एक मंज़िल की तलाश जगी सी है,
जाने क्यों दिल में एक ख्वाहिश जगी सी है।
No comments:
Post a Comment